Moon
Inner emotional life
1st house
Moon (Bhrigusutram)
- रूपलावण्य युक्तः चपलः व्याधिना जलात् च असौख्यः
- पंचदशवर्षेबहुयात्रावान् मेष वृषभ कर्क लग्ने चन्द्र शास्त्रपरः।
- धनी सुखी नृपालः मृदुवाक् बुद्धिरहितः मृदुगात्रः बली।
- शुभदृष्टे बलवान बुद्धिमान् आरोग्यवान् वाग्जालकः धनी,
- लग्नेशे बलरहिते व्याधिमान्, शुभदृष्टे आरोग्यवान् ।(भृगुसूत्र)
- यदि जातक के लग्न में चन्द्रमा हो तो वह रूपवान तथा चंचल होता है।
- उसे रोगों और जल से भय होता है।
- पन्द्रहवें वर्ष में उसे अनेक यात्राएँ करनी पड़ती हैं।
- यदि चन्द्रमा मेष, वृष या कर्क का हो तो जातक शास्त्रों का ज्ञाता, धनवान, सुखी,मनुष्यों का पालन करने वाला, मृदुभाषी, कोमल शरीर वाला और बलवान होता है।
- यदि यह चन्द्रमा शुभदृष्ट हो तो जातक बलवान्, बुद्धिमान्, स्वस्थ और अधिक बोलने वाला होता है।
- यदि लग्नेश निर्बल हो तो वह रोगी होता है।
- लग्नेश पर शुभग्रह की दृष्टि होने से वह निरोग होता है।
- If the Moon is in the Lagna of the native, then he is handsome and fickle.
- He is afraid of diseases and water.
- In the fifteenth year, he has to undertake many journeys.
- If the Moon is in Aries, Taurus or Cancer, then the native is a scholar of scriptures, rich, happy, a protector of human beings, soft spoken, soft bodied and strong.
- If this Moon is auspiciously aspected, then the native is strong, intelligent, healthy and talkative.
- If the Lagnesha is weak, then he is sick.
- If the Lagnesha is aspected by an auspicious planet, then he is disease free.